बड़ी खबर-काशीपुर पुलिस का छापा: बिना लाइसेंस हुक्का बार का भंडाफोड़, दुकान मालिक सहित आठ पर कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal kashipur- क्षेत्राधिकार काशीपुर के निर्देशानुसार आज सोमवार को हौज मस्जिद के पास मौ0 अल्ली ख़ां में उपसरपंच चाय की दुकान की चेकिंग की गई चाय की दुकान के ऊपर वाले कमरे में बिना लाइसेंस के फ्लेवर वाला हुक्का  बार चलता मिला।

यह भी पढ़ें 👉  इंस्टाग्राम फ्रेंड के प्यार में फंसी किशोरीः घरवालों और पुलिस के लिए रचा ड्रामा

जिसमें फ्लेवर वाले हुकुम में कुछ लोग हुक्का पीते मिले दुकान मालिक का मौके पर धारा – 83 पुलिस एक्ट में ₹-10000/- का कोर्ट का चालान किया गया तथा अन्य 07 लोगों का धारा – 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 500-500 रुपए के चालान किये गए और 05 हुक्के कब्जे पुलिस लिये गये तथा दुकान बंद की गई, भविष्य में भी इसी प्रकार की चेकिंग अभियान जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather- बदलेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड, इन जिलों के लिए तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी

चेकिंग अभियान में पुलिस टीम
1- वरिष्ठ उप निरीक्षक के.सी आर्या 2- उप निरीक्षक भूपाल राम पौरी
3- उप निरीक्षक देवेंद्र सामंत
4- कांस्टेबल योगेंद्र सिंह
5-कांस्टेबल अमरदीप
6- कांस्टेबल नरेंद्र टम्टा

Ad_RCHMCT