छोई ग्रामीण क्षेत्र को नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान से बाहर करने की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन
Corbetthalchal रामनगर- जिला विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार मास्टर प्लान में छोई के ग्रामीण क्षेत्र को शामिल करने के खिलाफ स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने आवाज बुलंद की है। क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट को सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि जिला विकास प्राधिकरण ने बिना किसी सार्वजनिक राय-मशविरे और न ही ग्रामीणों की राय हुए इस ग्रामीण इलाके को मास्टर प्लान के दायरे में डाल दिया। छोई क्षेत्र क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने कहा की यदि उनकी मांग पूरी न हुई तो आंदोलन करने की चेतावनी भी दी।
ज्ञापन सौंपने वालों ने बताया कि जिला विकास प्राधिकरण ने छोई क्षेत्र में अपनी मनमानी दिखाते हुए न तो ग्रामीणों की कोई राय ली और न ही जनप्रतिनिधियों के साथ कोई बैठक की। रामनगर के अन्य इलाकों जहां पहले से ही प्राधिकरण का मास्टर प्लान लागू है, वहां जनता के लिए मकान निर्माण लगभग असंभव हो चुका है। मकानों के नक्शे पास कराने के नाम पर अनाप-शनाप वसूली की जा रही है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार परेशान हैं।
कांग्रेस नेता भुवन पांडे ने कहा, यह ग्रामीण क्षेत्र है, जहां कृषि, पशुपालन पर ग्रामीण लोग निर्भर रहते हैं। मास्टर प्लान लागू होने से यहां के मूल निवासियों का जीवन कठिन हो जाएगा। हम विधायक जी से मांग करते हैं कि छोई को तत्काल मास्टर प्लान से मुक्त किया जाए।
विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे को उच्च स्तर पर उठाएंगे और ग्रामीण हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस नेता भुवन पांडे, क्षेत्र पंचायत सदस्य पर्वत लटवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य भुवन आर्य दारा सिंह लटवाल, भावेश चौधरी ,गोविंद पांडे तथा अन्य ग्रामीण लोग शामिल थे


