बड़ी खबर-सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक के लिए देवदूत बनी पुलिस

ख़बर शेयर करें -

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक के लिए देवदूत बनी अल्मोड़ा पुलिस की थाना भतरौजखान टीम

घायल की जान बचाने के लिए स्वयं कंधे पर लादकर अस्पताल पहुंचाने को दौड़ पड़े थानाध्यक्ष भतरौजखान

बुधवार को थाना भतरौजखान क्षेत्र में  लोकसभा चुनाव की पोलिंग पार्टियों का व्यवस्थापन कराते समय मोहम्मद आसिफ अनीश निवासी भोजपुर जिला मुरादाबाद ने बताया कि उसका भाई आले नबी उम्र 22 वर्ष व कामिल उम्र 21 वर्ष निवासी भोजपुर मुरादाबाद दोनों दिनांक 16 /04/ 2024 को गैरसैंण जाने के लिए मोटरसाइकिल से घर से चले थे,परंतु आज तक गैरसैंण नहीं पहुंचे है, भतरौजखान से ही आखिरी बार बात करना,अब संपर्क करने पर एक ही युवक का फोन लग रहा है,लेकिन रिसीव नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पालिका परिसर में पुस्तकालय बनाने की मांग

थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी द्वारा तत्काल सर्विलांस की सहायता से लोकेशन का पता लगाया गया,सर्विलांस टीम द्वारा दी गई लोकेशन के आधार पर संपूर्ण मोहनरी क्षेत्र रानीखेत रोड व भिकियासैंण रोड पर परिजनों के साथ युवकों की तलाश की गई परंतु युवकों व मोटरसाइकिल के बारे में कोई सूचना प्राप्त नहीं हो सकी,थक हारकर कर उनके परिजन भी रामनगर वापस जा चुके थे।

परंतु थानाध्यक्ष भतरौजखान द्वारा हेड कांस्टेबल श्रवण को साथ लेकर अथक प्रयास करते हुए चुनाव ड्यूटी में फोर्स की कमी होने पर भी आज गुरुवार को प्रातः 6 बजे से भिकियासैंण रोड पर सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए और सारे सुनसान मोड़ बारी-बारी चेक करते हुए, कस्बा भतरौजखान से करीब 6 किलोमीटर दूर भिकियासैंण रोड पर एक सुनसान मोड़ से 100 मीटर नीचे खाई में एक बैग व एक व्यक्ति पड़ा हुआ दिखाई दिया, कठिन रास्ते से होते हुए खाई में उतरकर थानाध्यक्ष भतरौजखान द्वारा पास जाकर चेक किया तो दो दिन व दो रातों से घायल पड़ा रहने के कारण युवक की जान खतरे में थी, उसने अपना नाम कामिल पुत्र खुर्शीद निवासी भोजपुर थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद बताया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी सफलता- नशे का बड़ा सौदागर गिरफ्तार, 1600 इंजेक्शन हुए बरामद

जिस पर थानाध्यक्ष भतरौजखान द्वारा बिना देर किए घायल कामिल को स्वयं कंधे पर  लादकर हमराही हेड कांस्टेबल की मदद से खाई से सड़क पर लाया गया। तत्पश्चात डायल 112 वाहन से भतरौजखान अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने बताया कि ससमय प्राथमिक उपचार मिलने से कामिल खतरे से बाहर है व उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर किया गया।
दूसरे युवक को तलाश करने पर आले नबी पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी भोजपुर अचेत अवस्था में मिला,जिसे चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया।
दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल भी खाई में मिली।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali