बड़ी खबर-(रेलवे न्यूज) इस रामनगर-मुरादाबाद, मुरादाबाद-काशीपुर सवारी गाड़ी को लेकर अपडेट

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल

बरेली- रेलवे प्रशासन द्वारा कटघर-काशीपुर रेल खण्ड पर स्थित रोशनपुर-अलीगंज-काशीपुर के मध्य मशीन द्वारा रेल पथ पर कार्य करने हेतु 06 सितम्बर, 2025 से 31 अक्टूबर, 2025 तक प्रतिदिन 11.35 बजे से 15.25 बजे तक 03.50 घंटे का यातायात ब्लॉक दिया जायेगा। अतः अधोलिखित गाड़ियों का संचालन निम्नवत किया जायेगाः-

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा: बस ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत

– 65307 मुरादाबाद-काशीपुर सवारी गाड़ी को  06 सितम्बर, 2025 से 31 अक्टूबर, 2025 तक मुरादाबाद से 01 घण्टा 50 मिनट रि-शिड्यूल कर संचलन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड स्थापना दिवस पर हल्द्वानी में भव्य सैनिक सम्मेलन, पूर्व सैनिक करेंगे भागीदारी

– 65306 रामनगर-मुरादाबाद सवारी गाड़ी को  06 सितम्बर, 2025 से 31 अक्टूबर, 2025 तक प्रतिदिन रामनगर से 50 मिनट रि-शिड्यूल कर संचलन किया जायेगा।

Ad_RCHMCT