Corbetthalchal पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल
बरेली- रेलवे प्रशासन द्वारा कटघर-काशीपुर रेल खण्ड पर स्थित रोशनपुर-अलीगंज-काशीपुर के मध्य मशीन द्वारा रेल पथ पर कार्य करने हेतु 06 सितम्बर, 2025 से 31 अक्टूबर, 2025 तक प्रतिदिन 11.35 बजे से 15.25 बजे तक 03.50 घंटे का यातायात ब्लॉक दिया जायेगा। अतः अधोलिखित गाड़ियों का संचालन निम्नवत किया जायेगाः-
– 65307 मुरादाबाद-काशीपुर सवारी गाड़ी को 06 सितम्बर, 2025 से 31 अक्टूबर, 2025 तक मुरादाबाद से 01 घण्टा 50 मिनट रि-शिड्यूल कर संचलन किया जायेगा।
– 65306 रामनगर-मुरादाबाद सवारी गाड़ी को 06 सितम्बर, 2025 से 31 अक्टूबर, 2025 तक प्रतिदिन रामनगर से 50 मिनट रि-शिड्यूल कर संचलन किया जायेगा।




