बड़ी खबर-रामनगर के अनुज रावत पर हुई पैसों की बरसात,आईपीएल के लिए RCB ने करोड़ों मे खरीदा।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर के अनुज रावत पर हुई पैसों की हुई बरसात, आईपीएल के लिए RCB ने करोड़ों मे खरीदा।

आईपीएल 2022 के लिए पहले दिन हुई नीलामी में उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर निवासी अनुज रावत पर भी कई टीमों ने दांव खेला।

यह भी पढ़ें 👉  वार्षिकोत्सव में उपद्रव: यूनिवर्सिटी में घुसे अराजक तत्व, छात्रों और स्टाफ से मारपीट

बीते साल राजस्थान रॉयल्स की ओर से डेब्यू करने वाले इस अनकैप्ड खिलाड़ी का भविष्य तय हो चुका है। उन्हें इस साल आर सी बी ने अच्छी खासी कीमत पर खुद की टीम से जोड़ा है।

ऑक्शन में अनुज रावत के लिए तीन टीमों के बीच टक्कर हुए थी और आरसीबी ने 20 लाख के बेस प्राइस वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज को 3.40 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-उत्तराखंड मे दर्दनाक हादसा, यूटिलिटी यमुना नदी में दुर्घटनाग्रस्त, तीन की घटनास्थल पर मौत


अनुज रावत के लिए रेस में सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और नई टीम गुजरात टाइटंस के बीच भिडंत देखने को मिली थी. इन तीनों ही टीमों में आरसीबी बाजी मारने में कामयाब रही. पिछले साल उन्हें इस टूर्नामेंट में सिर्फ 2 मैच में खेलने का मौका मिला था ।