Corbetthalchal रामनगर:-बिजनौर निवासी एक महिला ने अपनी पोती के पति पर अपनी पोती की गला दबाकर हत्या करने का इल्जाम लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है। सुनीता देवी पत्नी कस्व सिंह निवासी ग्राम हरकिशनपुर थाना रेहड़ जिला बिजनौर ने स्थानीय पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसके पुत्र स्व. संजय सिंह ने अपनी पुत्री प्रीति देवी की शादी तीन वर्ष पूर्व अक्षय कुमार पुत्र भुवन चन्द निवासी पटरानी नं० 2 के साथ की थी।
मेरे बेटे संजय सिंह की करीब 6 महीने पहले तथा बहु सुधा की करीब 12 साल पहले मृत्यु हो गयी थी। शादी के बाद से ही अक्षय मेरी पोती प्रीती पर बदचलनी का आरोप लगाता रहता है। पोती के दो (पुत्री काब्या ढाई वर्ष तथा एक लड़का 10 महीने) बच्चे हैं। जो अपने दादा-दादी के साथ काशीपुर में रहते हैं। अक्षय मेरी पोती के साथ आये दिन मारपीट करता रहता था। 11 अक्टूबर को अक्षय और मेरी पोती मेरे घर आये थे वहां भी अक्षय ने मेरी पोती के साथ मारपीट की थी।
6 नवम्बर को अक्षय मेरी पोती को अपने साथ मालधन ले गया था। कल शाम मुझे प्रीति की मौत की जानकारी हुई। अक्षय ने मुझे प्रीति के मरने की सूचना भी नही दी। आज बुधवार को सुबह मैं पटरानी आकर प्रीति का शव अस्पताल से पटरानी पहुंची।
अक्षय मेरी पोती के चरित्र पर शक करता था। इसी बात को लेकर उसने मेरी पोती प्रीति की गला दबाकर हत्या कर दी है। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।




