बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी की इस भर्ती की विज्ञप्ति, पढ़े

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal ukpsc

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या, रा०इ०का०/रा०बा०इ०का० सीमित विभागीय परीक्षा-2024 हेतु पूर्व में विज्ञापन दिनांक 11.03.2024 प्रकाशित किया गया था, जिसके सापेक्ष दिनांक 29 सितम्बर, 2024 को निर्धारित परीक्षा को विज्ञप्ति संख्या 127/80/05/डी०ई० (प्रधानाचार्य) (मा०शि०) / सेवा-1/2023-2024, दिनांक 13 सितम्बर, 2024 के माध्यम से स्थगित किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने दिखाई विकास की राह, युवाओं के लिए AI और डेटा साइंस पर फोकस

उत्तराखण्ड शासन द्वारा पत्र सं० 1146/XXIV-B-1/2025-32(01)/2022, दिनांक 28 जुलाई, 2025 एवं पत्र सं० 1395/XXIV-B-1/2025-31(01)/2022, दिनांक 04 सितम्बर, 2025 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि अधिसूचना संख्या-1143/XXIV-B-1/2025-32(01)/2018, दिनांक 28.07.2025 के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य शैक्षिक (अध्यापन संवर्ग) राजपत्रित सेवा (संशोधन) नियमावली-2025 का प्रख्यापन किया गया है। शासन द्वारा प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या, रा०३०का० / रा०बा०३०का० सीमित विभागीय परीक्षा के अन्तर्गत रिक्त पदों पर चयन की कार्यवाही संगत उत्तराखण्ड राज्य शैक्षिक (अध्यापन संवर्ग) राजपत्रित सेवा (संशोधन) नियमावली-2022 यथासंशोधित 2025 के आधार पर किये जाने का उल्लेख किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  वीजा खत्म, प्यार जारी- कानून सख्त! बांग्लादेश भेजी जाएगी अवैध रूप से रह रही महिला

तक्रम में आयोग द्वारा प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या, रा०इ०का०/रा०बा० इ०का० सीमित विभागीय

Ad_RCHMCT