शिक्षा निदेशालय में तालाबंदी के बाद भी शासन व शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक समस्याओं के निराकरण पर कोई पहलकदमी न लिए जाने से गुस्साए राजकीय शिक्षक संघ ने आगामी आंदोलनात्मक कार्यक्रमो का ऐलान कर दिया है।आंदोलनात्मक कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए शिक्षक संघ के प्रांतीय नेता पूर्व मंडलीय मंत्री नवेंदु मठपाल ने बताया कि शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी ने शासन को नोटिस थमा एलान कर दिया है की 17 नवंबर दिन शुक्रवार से प्रभारी प्रधानाचार्य प्रभार छोड़ देंगे साथ ही कोई भी शिक्षक शिक्षण के अतिरिक्त कोई कार्य नहीं करेंगे।
प्रांतीय अध्यक्ष रामसिंह चौहान ,प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली द्वारा अपने पदाधिकारियों को जारी पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि जनपद कार्यकारिणी को अपने स्तर से जिलाधिकारी को नोटिस की सूचना दे दें। नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि शिक्षक 17 नवम्बर के बाद न चुनाव संबंधी कोई कार्य करेंगे, न ही खेल महाकुंभ में भाग लेंगे,कोई भी विभागीय प्रशिक्षण भी नहीं लेंगे, और बाल गणना भी नही करेंगे।नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि किसी विभागीय अधिकारी ने किसी भी शिक्षक के खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्यवाही की गई तो एसे अधिकारी के खिलाफ एफ आई आर की जाएगी।
आंदोलन के मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री एवम शिक्षा मंत्री को शिक्षकों की भावनाओं से अवगत कराते हुए पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे।