बड़ी खबर-उपजिलाधिकारी ने रामनगर तहसील अंतर्गत राज्य आंदोलनकारियों की सूची बनाने के दिये निर्देश

ख़बर शेयर करें -

राज्य आन्दोलनकारियों के अद्यतन विवरण के सम्बन्ध में।

प्रायः अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में आया है कि कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियो/फील्ड कर्मचारियों को रामनगर क्षेत्रान्तर्गत राज्य आन्दोलनकारियों के विवरण की स्पष्ट जानकारी नहीं है तथा उक्त कर्मचारियों द्वारा राज्य आन्दोलनकारियों की सूची के सम्बन्ध में कोई भी पंजिका कार्यालय में अद्यतन नहीं की गयी, और न ही उक्त राज्य आन्दोलनकारियों के कार्यों / शिकायतों को प्राथमिकता दी रही है, जो कि बहुत खेदजनक विषयक है।

यह भी पढ़ें 👉  आठ साल से दुराचार कर रहा युवक, पीड़िता के ये भी आरोप

अतः उपरोक्तानुसार आपको निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने अधीनस्थ कर्मचारियो/फील्ड कर्मचारियों को रामनगर क्षेत्रान्तर्गत वर्तमान में कितने राज्य आन्दोलनकारी हैं का सुस्पष्ट अद्यतन विववरण / सूची तैयार किये जाने, उक्त राज्य आन्दोलनकारियों की जानकारी के सम्बन्ध में पंजिका कार्यालय में तैयार/अद्यतन करवाना एवम् प्राथमिकता के आधार पर राज्य आन्दोलनकारियों से प्राप्त शिकायतों / प्रकरणों को पंजिका में अंकित करते हुए प्रकरणों को ससमय निस्तारण करवाना सुनिश्चित करे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग 'समूह-ग') सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा update

उक्त के अतितिरक्त यह भी निर्देशित किया जाता है कि तहसील परिसर एवम् नगरपालिका परिषद रामनगर परिसर के सदृश्य स्थल में रामनगर क्षेत्रान्तर्गत राज्य आन्दोलनकारियों के नामों सूची/विवरण का बोर्ड लगनवाना सुनिश्चित करें। उक्त के सम्बन्ध में आपका व्यक्तिगत ध्यान आकृष्ट किया जाता है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali