उत्तराखंडः गायब हो गया निलंबित अभियंता का कंप्यूटर, मच गया हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। पौड़ी जिले के श्रीनगर में जिला पंचायत के निलंबित तदर्थ कनिष्ठ अभियंता के कार्यालय से कंप्यूटर गायब होने से हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और जांच की मांग की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।  

कोतवाल पौड़ी, अमरजीत सिंह के अनुसार, मामले की जांच एसआई प्रवीण रावत को सौंपी गई है और सभी आवश्यक कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं। कंप्यूटर गायब होने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं, जिनका जवाब तलाशने के लिए पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।  

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यूपीएससी और पीसीएस की मिलेगी निःशुल्क कोचिंग, स्टाइपेंड भी मिलेगा

यह मामला जिला पंचायत पौड़ी में तैनात तदर्थ कनिष्ठ अभियंता सुदर्शन रावत से जुड़ा है, जिसे 21 अक्टूबर को विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितताओं और अन्य आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया था। निलंबन के बाद उसे निदेशालय भेजा गया था।  

निलंबन के बाद जब जिला पंचायत प्रशासन ने उसके कार्यालय को खोला, तो वहां से कंप्यूटर सिस्टम गायब मिला। कार्यालय में हुई तलाश के बावजूद कंप्यूटर का कोई पता नहीं चला। यह कंप्यूटर सिस्टम कई महत्वपूर्ण जानकारियों से भरा हुआ हो सकता था, जिससे यह सवाल खड़ा होता है कि आखिर यह कंप्यूटर कहां गायब हुआ।  

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः गौशालाओं में आग लगने से सात पशुओं की मौत

जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी, डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि जब तदर्थ कनिष्ठ अभियंता का कार्यालय खोला गया, तो कंप्यूटर सिस्टम वहां नहीं मिला। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस को शिकायत भेजी। डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि इस मामले की विभागीय जांच भी की जाएगी।  

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः चैकिंग में पुलिस ने बरामद की एक किलो चरस, दो गिरफ्तार

पुलिस अब इस घटना की तह तक पहुंचने के लिए जांच में जुटी हुई है और यह स्पष्ट करने की कोशिश कर रही है कि कंप्यूटर का गायब होना किसी साजिश का हिस्सा है या कोई अन्य कारण है।  

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali