उत्तराखंड- किशोरी से दुष्कर्म के बाद डराया-धमकाया, आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में शर्मनाक घटना सामने आई है। देहरादून जिले के मसूरी कोतवाली क्षेत्र में 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुराचार के बाद डराया-धमकाया गया। घटना का पता तब चला जब किशोरी की हालत बिगड़ी। परिजनों  की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  लापता किशोरी ने सहेली और दोस्तों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार

मसूरी कोतवाली के प्रभारी अरविंद चौधरी ने बताया कि 19 अक्टूबर को पीड़िता के परिजन मसूरी कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। परिजनों के अनुसार, आरोपी जो गैस गोदाम में काम करता है, ने 40 साल की उम्र में 13 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो उसे जान से मार डालेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः गहरी खाई में गिरा ट्रक

घटना के बाद पीड़िता की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद परिजनों ने उससे पूछताछ की। नाबालिग ने पूरी घटना के बारे में बताया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 65/1, 351/2 बीएनएस 3 क, 4/2 के तहत और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का मेडिकल परीक्षण किया गया और उसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali