बड़ी खबर-रेल सम्पति चोरी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना गिरफ्तार।।
पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल,
रेल सम्पति चोरी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना गिरफ्तार
बरेली 7 जून, 2022- इज्जतनगर मंडल पर 23 अप्रैल, 2022 को राया-सोनाई रेलवे स्टेशनों के मध्य से कुल 49 मीटर रेलवे फेंसिंग में प्रयुक्त रेल लाइन की चोरी होने की घटना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, मथुरा छावनी पर पंजीकृत केस सं 04/22 धारा 03 रेल सम्पति (अवैध कब्जा) सरकार बनाम अज्ञात मामले की जांच, जांच
अधिकारी उप निरीक्षक प्रशांत सिंह यादव के सहयोग हेतु प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, मथुरा छावनी चेतराम मीणा, प्रभारी निरीक्षक, अपराध सूचना, शाखा कासगंज निरंजन सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम के सक्रिय प्रयास के फलस्वरूप मुखबिर सूचना पर रेल फेंसिंग तथा रेल संपत्ति लोहा की चोरी में संलिप्त अंतर्राज्यीय गिरोह का
सरगना बब्बू खान को गिरोह के पांच सदस्यों के साथ वाहन डीसीएम में आईसर 14 फीट, चोरी करने में प्रयुक्त औजार रिंच, पाना, हेक्सा ब्लेड आदि बरामद किया गया।
उक्त वाहन उपरोक्त घटना में चोरी की गई 10 नग रेल फेंसिंग लंबाई कुल 40.26 मीटर के साथ बरमदगी व गिरफ्तारी की गई। सरगना बब्बू पिछले 45 वर्षों से रेल संपत्ति की चोरी व अन्य अपराध में भारत के विभिन्न राज्यों के कई थानों व रेल सुरक्षा बला पोस्ट से जेल जा चुका है।
अपराधी गिरोह के अन्य सदस्य बब्बू खाँ पुत्र बाबू खाँ निवासी पुरानी गल्ला मण्डी मैन चैराहा, किरावली स्टेशन के सामने, थाना अछनेरा जिला आगरा उम्र 63 वर्ष; विक्रम सिंह पुत्र कैलाशी, निवासी- ग्राम नगला मनी, थाना एत्मादपुर, जिला आगरा, उम्र 45 वर्ष; शहजादे उर्फ मिथुन पुत्र बाबू खाँ निवासी मोनी वाला मंदिर के पास किरावली जिला आगरा उर्म 50 वर्ष; प्रकाश उर्फ छोटा डाकू पुत्र थान
सिंह, ग्राम नगला मनी, थाना एत्मादपुर उम्र 19 वर्ष; अनिल कुमार पुत्र रामचरण, निवासी नगला मनी, थाना एत्मादपुर उम्र 35 वर्ष; मोहर सिंह उर्फ भोला पुत्र मेवाराम निवासी नगला केसरी, थाना एत्मादपुर जिला आगरा, उम्र 40 वर्ष को 6 जून, 2022 प्रातः गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
पकड़े गए सभी अपराधियों ने मथुरा-हाथरस से पहले भी कई बार मौका लगने पर छिटपुट मौका देख कर चुराई हुई रेल फेंसिंग को सोहन सिंह पुत्र स्वर्गीय अतर सिंह ग्राम नेहचानी थाना कागरोल जनपद आगरा वर्तमान ग्राम प्रधान नेहचानि को बेचना बताने पर स्वयं की निशानदेही पर 10 अदद रेल लाइन टुकड़े लंबाई कुल 51.94 मीटर सहित
कुल बरामदगी 92.2 मीटर की गई। जिसकी कीमत रु. 57839.61 है। उक्त ग्राम प्रधान द्वारा अपने सहयोगी रणवीर सिंह के माध्यम से बब्बू खा से खरीदना स्वीकार किया जिसे रेल को अवैध रूप से खरीद कर कब्जे में रखने पर गिरफ्तार किया गया है। अंतरराज्यीय गैंग का सदस्य पप्पू उर्फ राकेश व रिसीवर रणवीर सिंह फरार हैं।


