बड़ी खबर-(उत्तराखंड) महिला के साथ दुष्कर्म कर उसे जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बुधवार को कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना रानीपोखरी को रानीपोखरी क्षेत्र में स्थित एक रिसार्ट में एक व्यक्ति द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म किये जाने की सूचना प्राप्त हुई।  सूचना पर थाना रानीपोखरी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पंहुचा।

यह भी पढ़ें 👉  03 दिन पूर्व नहर मे डूबी युवती का शव बरामद

मौके पर पीड़ित महिला से जानकारी करने पर  उसके द्वारा बताया गया कि आदित्य गिरी नाम के युवक से उसकी दोस्ती थी, जिसके द्वारा उसे बहला फुसलाकर हरिद्धार से घुमाने के बहाने ड्रीम वैली रिसार्ट रानीपोखरी लाया गया। जहां अभियुक्त द्वारा उसके साथ मार पीट कर जबरदस्ती दुष्कर्म करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः शासन ने एसडीएम और तहसीलदार का किया तबादला

उक्त घटना के संबंध में वादिनी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर नामजद अभियुक्त आदित्य गिरि पुत्र सन्तोष गिरि निवासी गली न0 ए-1 सुभाषनगर, ज्वालापुर, हरिद्धार के विरूद्ध मुकदमा अपराध स0 19/25 धारा – 64/351(2),352 भा०न्या०सं० में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त आदित्य गिरी को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-रामनगर-काशीपुर ट्रैक पर काम के चलते ये ट्रेनें इस दिन से रहेंगी निरस्त

Uttrakhandpolice UKPoliceStrikeOnCrime crime