बड़ी खबर:-रामनगर रोडवेज के पीछे नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर:-सोनू सिंह पुत्र सुरज सिंह निवासी भवानीगंज ने कोतवाली आकर बताया की रोड़वेज पूछताछ केंद्र के पीछे स्थित उसके घर पर कोई गल्ला चुरा कर ले गया है।

पुलिस ने बताया कि अभि0 द्वारा रात्रि में वादी के कमरे रोडवेज पूछताछ केन्द्र के पीछे स्थित वादी का घर का शटर उठाकर उसके अंदर से एक लाल रंग का गल्ला जिसमे नकदी व सोने व चाँदी का सामान होना पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा के इन अभ्यर्थियों के लिए दी अपडेट

वादी द्वारा थाने को प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही लेट हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर मे अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर के निर्देशन मे थाना स्तर पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम व0उ0नि0 अनीश अहमद,अपर उ0नि0 जयपाल सिंह,हे0का0 हेमन्त सिंह,का0 बिजेन्द्र गौतम के द्वारा क्षेत्र के

सी0सी0टी0वी0 कैमरो व रोडवेज मे मुखबिरानो की मदद से उक्त अभि0 तनवीर को चोरी किए सारे सामान के साथ (जिसमे कुल 38,205 रू0 व 01 छोटी प्लास्टिक की डिब्बी मे एक जोड़ी पीली रंग की धातु का टॉप्स,13अदद सफेद धातु के बिछुए, एक अदद अंगूठी सफेद धातु की व 01 माला सफेद धातु) गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मॉडर्न कृषि सेवा केंद्र में आग, समय पर काबू पाने से टला बड़ा हादसा

अभियुक्त से बरामद माल की शिनाख्त हेतु मौके पर वादी को बुलाया गया तो उसके द्वारा उक्त सारा सामान अपना होना बताया। अभि0 को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- डंपर से कुचलकर पॉलिटेक्निक छात्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम

अभियुक्त तनवीर अंसारी उर्फ तन्नु पुत्र मुन्ना ठेकेदार नि0 छप्पर वाली मस्जिद के पास बड़ा कब्रिस्तान खताड़ी रामनगर नैनी0 उम्र 19 वर्ष।

पुलिस टीम मे व0उ0नि0 अनीश अहमद,अपर उ0नि0 जयपाल सिंह,हे0का0 हेमन्त सिंह,का0 बिजेन्द्र गौतम मौजूद रहे।