बड़ी खबर-(उत्तराखंड) इस दिन होगी डी०एल०एड० प्रवेश परीक्षा आयोजित, पढ़े दिन और समय

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal ramnagar-आज दिनांक 13 नवम्बर 2025 को उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर (नैनीताल) के एनेक्सी सभागार में डी०एल०एड० प्रवेश परीक्षा 2025 के आयोजन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समस्त 29 शहरों के नोडल अधिकारी एवं नोडल केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक में श्री सचिव वी०पी० सिमल्टी द्वारा अवगत कराया कि डी०एल०एड० प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन उत्तराखण्ड प्रदेश के 29 शहरों में बने 151 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 22 नवम्बर 2025 को प्रातः 10.00 बजे से 12.30 तक आयोजित की जायेगी। परीक्षा में 40571 अभ्यर्थी पंजीकृत है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड मे चिकित्सकों के 287 पदों पर निकली सीधी भर्ती, ऐसे करें आवेदन

प्रवेश पत्र प्राप्त न होने की दशा व प्रवेश पत्र से सम्बन्धित अन्य समस्या होने पर अभ्यर्थी अपने द्वारा चयनित प्रथम परीक्षा शहर के नोडल केन्द्र में दिनांक 20 व 21 नवम्बर 2025 को ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति, दो फोटो, फोटोयुक्त आई०डी०, शपथ पत्र सहित उपस्थित होकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में सचिव, श्री वी०पी० सिमल्टी द्वारा बैठक की आवश्यकता, उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित प्रतिभागियों को दिशा-निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  कोहरा और ठंड का अलर्ट! अगले दिनों उत्तराखंड में मौसम होगा ऐसा

अपर सचिव श्री बी०एम०एस० रावत, उप सचिव श्रीमती सुषमा गौरव व श्री शैलेन्द्र जोशी शोध अधिकारी द्वारा परीक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा अवगत कराया गया कि परीक्षा एक महत्वपूर्ण कार्य है, नकल विहीन एवं पारदर्शी परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करें। बैठक का संचालन श्री शैलेन्द्र जोशी शोध अधिकारी द्वारा किया गया।

Ad_RCHMCT