बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती परीक्षा को लेकर दी अपडेट,पढ़िये

ख़बर शेयर करें -

असिस्टेंट प्रोफेसर (राजकीय महाविद्यालय) चयन-2021

एतद‌द्वारा सूचित किया जाता है कि असिस्टेंट प्रोफेसर (राजकीय महाविद्यालय) चयन-2021 के अन्तर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर, बनस्पति विज्ञान (BOTANY) विषय हेतु विज्ञाप्ति संख्या-307/01/ डी०आर० (डिग्री)/सेवा-2/2021, दिनांक 04 मार्च, 2024 द्वारा ए०पी०आई० मेरिट के आधार पर श्रेणीवार / उपश्रेणीवार संशोधित कट ऑफ सूची जारी की गयी थी। उक्त संशोधित कट ऑफ सूची में ए०पी०आई० स्कोर के आधार पर अनुसूचित जाति श्रेणी की संशोधित कट ऑफ 52 अंक तथा अन्य पिछडा वर्ग श्रेणी की संशोधित कट ऑफ 77 अंक निर्धारित है। अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के कतिपय अभ्यर्थी उक्त निर्धारित संशोधित कट ऑफ में त्रुटिवश छूट जाने के कारण संशोधित कट ऑफ में सम्मिलित नहीं किये जा सके थे। मा० आयोग द्वारा उक्त अभ्यर्थियों को कंवल एक बार के लिए मेरिट के आधार पर संशोधित कट ऑफ में औपबनिधक रूप से शार्टलिस्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  खेल महाकुंभ- बॉक्सिंग में इन खिलाड़ियों ने जीत स्वर्ण और रजत पदक

उक्त शार्टलिस्ट अभ्यर्थियों की सूची विज्ञप्ति / शुद्धिपत्र के माध्यम से आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित की गयी है। शार्टलिस्ट अभ्यर्थियों को साक्ष्यों सहित ऑनलाईन आवेदन में किये गये समस्त दायों हेतु आयोग कार्यालय में अभिलेख प्रस्तुत करने के लिए नियमानुसार 15 दिन, दिनांक 08 जुलाई, 2024 (सोमवार) सांय 06:00 बजे तक अंतिम अवसर प्रदान किया गया है, त‌पश्चात् अभ्यर्थियों के प्राप्त किसी भी प्रत्यावेदन/प्रमाण-पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा। यह भी सूचित किया जाता है कि अभ्यर्थियों को इस संबंध में डाक के माध्यम से पृथक से सूचना प्रदान नहीं की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में आपसी रंजिश में भिड़े युवक, फायरिंग से दहशत, युवक पर चापड़ से हमला
Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali