बड़ी खबर-उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी की इस परीक्षा की अपडेट

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal uksssc

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विज्ञापन संख्या-61/उ०अ० से०च०आ०/2024 दिनांक 17 सितंबर, 2024 में विज्ञापित आशुलिपिक / वैयक्तिक सहायक व अन्य पदों हेतु विज्ञापन जारी किया गया। उक्त पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 08 दिसंबर, 2024 को आयोजित की गयी।

लिखित प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर आयोग की विज्ञप्ति संख्या 474/ परीक्षा(गोपन) / 2024-25 दिनांक 31 जनवरी, 2025 द्वारा टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों की औपबंधिक श्रेष्ठता सूची जारी की गयी। औपबंधिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित 1120 अभ्यर्थियों की टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा दिनांक 16 जून, 2025 से 10 जुलाई, 2025 तक देहरादून एवं नैनीताल (हल्द्वानी) जनपद में आयोजित की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः ट्रेन के शौचालय में मिला सात माह का भ्रूण,  मचा हड़कंप

सूच्य है कि अभ्यर्थियों द्वारा उपरोक्त टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा तथा चयन परिणाम के संबंध में पृच्छाएं की जा रही है, जिसके संबंध में अवगत कराना है कि उक्त विज्ञापन में विज्ञापित कुल 293 पदों के सापेक्ष टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा में पूर्ण संख्या में अर्ह अभ्यर्थी प्राप्त नहीं हुये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ा हादसा टला, फ्लीट को धक्का देकर स्टार्ट करना पड़ा

अतः अवशेष पदों के सापेक्ष टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा हेतु द्वितीय चरण की औपबंधिक श्रेष्ठता सूची यथाशीघ्र आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की जायेगी। अभ्यर्थियों से अपेक्षा है कि वे टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा की आवश्यकतानुसार तैयारी सुनिश्चित कर लें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम ने बदली दिशाः इन दिन से बारिश और बर्फबारी का अनुमान
Ad_RCHMCT