बड़ी खबर-(उत्तराखंड) ये दो अधिकारी तत्काल प्रभाव से निलंबित

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal Udham Singh Nagar- दिनांक: 22.07.2025 को उत्तराखण्ड सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर नैनीताल, हल्द्वानी द्वारा प्रभारी सचिव श्री पूरन सिंह सैनी एवं वरिष्ठ सहायक श्री कदीर अहमद, कृषि उत्पादन मण्डी समिति, काशीपुर (ऊधम सिहं नगर) को उत्कोच ग्रहण करते हुए धारा-7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशो०अधि02018) के अन्तर्गत् गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी के साथ मुख्यमंत्री आवास में मनाया करवा चौथ उत्सव

उत्तरांचल सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 2003, यथाप्रवृत्त उत्तराखण्ड के नियम प्रस्तर-4 (3) (क) में वर्णित व्यवस्था के आलोक में 48 घंटे से अधिक अवधि के लिए कारागार, हल्द्वानी में निरूद्ध होने के कारण, प्रभारी सचिव श्री पूरन सिंह सैनी एवं वरिष्ठ सहायक श्री कदीर अहमद, कृषि उत्पादन मण्डी समिति, काशीपुर (ऊधम सिहं नगर) को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने दिखाई विकास की राह, युवाओं के लिए AI और डेटा साइंस पर फोकस
Ad_RCHMCT