आज के समय में उधम सह नगर जिले का नाम क्राइम कैपिटल के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यहां पर लूटपाट चोरी खून खराबे के ज्यादा मामले सामने आने शुरू हो चुके हैं ऐसे मामले रुद्रपुर से सामने आ रहा है यहां ट्रांजिट कैंप में बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार दो महिलाओं के गले से सोने की चेन छीन ली। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए संदिग्धों से पूछताछ हो रही है।
वसुंधरा कालोनी फुलसुंगा निवासी ऋचा दूबे पत्नी अजय कुमार ने बताया कि मंगलवार रात वह स्कूटी से संजय नगर खेड़ा की ओर से घर जा रही थीं इसी बीच तीन पानी डैम रोड पर बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसके गले से सोने की चेन छीन ली।
इस दौरान चेन का कुछ हिस्सा उसके पास ही रह गया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने उनका पीछा भी किया लेकिन बदमाश नहीं मिले।थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा ने बताया कि दोनों तहरीर के आधार पर पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
इसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं। कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इधर, लोहिया नगर ट्रांजिट कैंप निवासी साहिल जुनेजा ने बताया कि 24 अगस्त की रात 10 बजे वह अपनी पत्नी प्रेरणा के साथ गंगापुर रोड पर टहल रहे थे।
इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और उसकी पत्नी के गले से सोने का पैंडल झपट लिया। यह देख उसने शोर मचाया तो बाइक सवार बदमाश फरार हो गए।


