जानवर को बचाने के प्रयास में रपटी बाइक, एक की मौत, दो घायल

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। टनकपुर-खटीमा नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बाइक सवार तीन युवक जानवर को बचाने के प्रयास में रपट गए। हादसे में घायल एक युवक ने हायर सेंटर रेफर ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। बाइक सवार अन्य दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला: सुप्रीम कोर्ट का फैसला टला, इस दिन होगी अगली सुनवाई

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात खटीमा से टनकपुर लौट रहे बाइक सवार तीन युवक बिचई के पास जानवर कोबचाने के प्रयास में रपट गए। हादसे में तीनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से उपजिला अस्पताल लाया गया। जहां से दो युवकों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  डीजे वाले बाबू को देर रात्रि तक डीजे बजाना पड़ गया महंगा, पुलिस ने किया चालान, तो डीजे भी लिया कब्जे में

डॉ. मानवेंद्र शुक्ला ने बताया कि हायर सेंटर रेफर किए गए घसियारा मंडी निवासी 18 वर्षीय अजय पुत्र राजू की इलाज के दौरानमौत हो गई। जबकि दोनों घसियारा मंडी निवासी यशराज पुत्र रामप्रसाद और बाबू पुत्र श्यामलाल का उपचार जारी है।

Ad_RCHMCT