वाराणसी में भुवनेश्वर जा रहे विमान से टकराया पक्षी, आपात लैंडिंग

ख़बर शेयर करें -

हादसा टला……

  • विमान में सवार सभी 42 यात्री सुरक्षित
  • जांच के बाद विमान के ब्लेड में बताई गई खराबी
  • दिल्ली और मुंबई भेजे गए यात्री, वहां से होंगे रवाना

वाराणसी। बाबतपुर एयरपोर्ट पर शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे 42 यात्रियों को लेकर भुवनेश्वर जा रहे इंडिगो एयरलाइंस का विमान पक्षी से टकरा गया। पायलट ने विमान की सुरक्षित आपात लैंडिंग कराई। जांच में विमान के इंजन के ब्लेड में खराबी बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  विंडफॉल टैक्स हुआ समाप्त-पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट के संकेत


विमान 6ई-7971 के टेक ऑफ के थोड़ी देर बाद पायलट को पक्षी के टकराने की जानकारी मिली। पायलट ने एटीसी से संपर्क किया और विमान को एप्रन पर ले आया।

यह भी पढ़ें 👉  विंडफॉल टैक्स हुआ समाप्त-पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट के संकेत

यात्रियों को दूसरे विमान से दिल्ली और मुंबई भेजा गया, जहां से वे भुवनेश्वर के लिए रवाना होंगे। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि भुवनेश्वर के विमान में पक्षी टकराने की आशंका है। छानबीन की जा रही है। यात्री और विमान दोनों सुरक्षित हैं।