Corbetthalchal रामनगर- छोई/बैल पड़ाव में 23 अक्टूबर को हुए मीट प्रकरण में भाजपा नेताओं ने निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। पार्टी के नगर अध्यक्ष भूपेंद्र खाती के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी रामनगर प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि पुलिस ने नासिर की पत्नी नूरजहां की तहरीर पर पांच नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिसमें कई निर्दोष युवाओं पर फर्जी केस थोपे गए।
ज्ञापन में कहा गया कि घटना के बीच कोई कड़ी है, जिसने मांस की गलत सूचना हिंदूवादी नेताओं तक पहुंचाई, जिससे वे आक्रामक होकर मौके पर पहुंचे। भाजपा नेता चंदन बिष्ट ने बताया कि उनकी टीम इसकी निष्पक्ष जांच के लिए पार्टी हाईकमान तक संपर्क में है।
मौके पर नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह खाती, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चंदन बिष्ट व यतिन रौतेला, सभासद पारस गोला, छात्रसंघ उपाध्यक्ष मनोज पांडे व छात्र नेता ऋषभ आदि उपस्थित रहे। एसडीएम ने ज्ञापन स्वीकार कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।




