उत्तराखंड – यहाँ ऋषिकेश के रानीपोखरी थाना क्षेत्र से दुखद खबर सामने आ रही है जहाँ भोगपुर मार्ग स्थित रखवाल गांव में अज्ञात कारणों के चलते एक पूर्व सैनिक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पहले पत्नी की हत्या कर दी, इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। इस घटनाक्रम में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
रानीपोखरी पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान ब्रिजेश कृषाली (58 वर्ष) और कुसुम कृषाली (55 वर्ष) रखवाल गांव रानीपोखरी निवासी के रूप में हुई है। अभी फिलहाल पति-पत्नी के बीच किसी तरह के विवाद की बात सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे मे लेकर जांच शुरू पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। दोहरे हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।


