ब्रेकिंग-7.50 ग्राम स्मैक के साथ 01 तस्कर को थाना कालाढूंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

CRIME NEWS

ब्रह्मबुबु मन्दिर के पास कोटाबाग रोड ,कालाढूंगी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाकः सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, नाबालिग को छत से फेंका, भड़का आक्रोश

रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान पुलिस टीम उ0नि0 विजय कुमार चौकी प्रभारी कोटाबाग,कानि0 प्रीतम सिंह, कानि0 गगनदीप सिंह के द्वारा अभियुक्त सूरज सिँह फर्त्याल पुत्र राम सिँह फर्त्याल निवासी -वार्ड no 3

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई-रामनगर MP इण्टर कालेज के छात्र दक्ष तिवारी का इंस्पायर अवार्ड हेतु राष्ट्रीय स्तर पर चयन

अम्बेडकर पार्क बन्दोबस्ती,कालाढूंगी उम्र -24 जिला नैनीताल के कब्जे 7.50 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में FIR NO- 160/22 धारा 8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) भारी बारिश के अलर्ट के चलते कल इस जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित, आदेश जारी

गिरफ्तारी टीम:-मे उ0नि0 विजय कुमार( चौकी प्रभारी कोटाबाग),कानि0 प्रीतम सिंह,कानि0 गगनदीप सिंह मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT