ब्रेकिंग-आम आदमी पार्टी के रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने रामनगर मे किया जनसभा को संबोधित,कही यह बात।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर – शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने ग्राम पीरुमदारा से लेकर रामनगर तक बाइक एवं वाहन रैली निकालकर जनता को कांग्रेस व भाजपा की जन विरोधी नीतियों से अवगत कराते हुए 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

जिसके बाद पैठपड़ाव स्थित प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति के प्रांगण में आयोजित जनसभा में आप प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने जनता से 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी की प्राथमिकताएं बताते हुए उत्तराखंड में भी विकास की गंगा बहाने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा परिणाम

तो वही कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने अपने संबोधन में कांग्रेस और भाजपा पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों को प्रदेश की जनता ने बारी बारी से सत्ता सौंपी लेकिन दोनों ही सरकारें जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी तथा दोनों ही पार्टियों ने प्रदेश और जनता को लूटने का काम किया है।

उन्होंने भाजपा को मुख्यमंत्री की फैक्ट्री बनाने की बात कहते हुए कहा कि आज सत्ता में बैठी भाजपा को जनता के दुख दर्द से कोई मतलब नहीं है तो वहीं उन्होंने उत्तराखंड में कांग्रेस को शून्य बताते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता आपस में ही लड़ने मे लगे हुए हैं तो प्रदेश का विकास क्या करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी सफलता- नशे का बड़ा सौदागर गिरफ्तार, 1600 इंजेक्शन हुए बरामद

पहले कांग्रेस अपनी गुटबाजी को खत्म कर ले तो वहीं उन्होंने जनता से 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर सावधान व सतर्क रहने के साथ ही इन दोनों पार्टियों को प्रदेश की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने की बात कहकर आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदेश में बनाने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-केदारनाथ उपचुनाव में 130 बूथों पर रहेगी तीसरी आंख की नजर

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पिछले 6 माह से उत्तराखंड के हर कोने में जा जाकर जनता से बातचीत कर जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्य रूप से रोजगार व महिला सशक्तिकरण को लेकर पार्टी काम करेंगे।इस दौरान आप नगर अध्यक्ष नवीन नैथानी, भास्कर जोशी, ललित मोहन पांडे, कुन्दन सिंह रावत , जुल्फिकार अली,नितिन कंडारी,सोनी देवी गिरीश चंद, संजय कमल आदि मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali