BREAKING-चुनावी माहौल को खराब करने वाले शराब कारोबारियों पर नैनीताल पुलिस की कार्यवाही,शराब भट्टी संग हजारों लीटर लाहन किया नष्ट मौके से 02 गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

सोमवार को जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में आगामी विधान सभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत हरेंद्र सिंह नेगी, थानाध्यक्ष चोरगलिया अपनी पुलिस टीम के साथ चौकी हँसपुर खत्ता थाना चोरगलिया के भैंसिया नाला के घने वन क्षेत्र में कॉम्बिंग पर निकले।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

कांबिंग के दौरान अवैध शराब कारोबारियों के इरादों को विफल करते हुए थानाध्यक्ष द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के साथ मिलकर भैंसिया नाला क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की भट्टी को तोड़कर लगभग 1800 ली0 लाहन नष्ट किया गया।

तथा मौके से अभियुक्त (1) जसवंत सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी ग्राम भरोनी, थाना सितारगंज ऊधम सिंह नगर (2) हरीश सिंह पुत्र रामचरन सिंह निवासी ग्राम पसैनी, थाना नानकमत्ता, उधम सिंह नगर को लगभग 05 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम, शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण तथा अभियुक्त जसवंत सिंह उपरोक्त की मौके पर खड़ी मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना संख्या UK06 AU 3681 को कब्जे में लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  शराब दुकानों पर ओवररेटिंग मामले में जिलाधिकारी ने की ये बड़ी कार्रवाई

पुलिस टीम मे उ0नि0 हरेंद्र नेगी, थानाध्य्क्ष चोरगलिया,उ0नि0 राजेश जोशी,का0 भरत भूषण,का0 वीरेंद्र सिंह ,का0 बसंत भट्ट ,का0जय किशन राना,का0नरेंद्र सिंह,का0दिनेश तिवारी,का0दीपक कुमार मौजूद रहे।