BREAKING-04 साल की बच्ची के अपहरण के बाद फिरौती मांगने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
फिरौती के लिए 04 साल की बच्ची के अपहरण के आरोपियों को उधमसिंहनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
शनिवार को साहिद नदी पुत्र अहमद नवी निवासी ईदगाह रोड़ खेड़ा थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर ने थाना रुद्रपुर में अपनी नाबालिक पुत्री कुछ रीवा उम्र 04 वर्ष के घर से गायब हो जाने के सन्दर्भ मे अज्ञात पंजीकृत कराया।
मामले की विवेचना प्रभारी चौकी रम्पुरा उ०नि० अनिल जोशी के सुपूर्द की गयी। रविवार की प्रातः एक अज्ञात मोबाइल नं0 708807443 में वादी मुकदमा साहिद नवी उपरोक्त के मोबा0 7078756666 पर 15 लाख रुपयो फिरोती की मांग अपहृता को सकुशलत वापस करने हेतु की गयी।
उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के नेतृत्व में कुल आधा दर्जन टीमों का गठन किया गया उक्त टीमों द्वारा सुराग रसी पता रसी एवं सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए
सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्तगण द्वारा मांगी गयी फिरोती की रकम को देने के समय संजय वन टोडा हल्द्वानी पर अभियुक्तगण क्रमशः 1. शफी अहमद, 2. शाहरुख उर्फ सलमान, 3. फिरोज मलिक को फिरौती के 40 हजार रुपये, 03 मोबाइल फोन, 02 अदद तमंचे, 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त मो0सा सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण की निशादेही पर अपहृता रीदा को अभियुक्ता छोटी पत्नी नासिर अहमद निवासी काबुल गेट इन्द्रानगर बनभूलपुरा जनपद नैनीताल से सकुशल बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. शफी अहमद पुत्र नवी अहमद उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नं0 18 ईदगाह रोड़ खेड़ा थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर,
2. शाहरुख उर्फ सलमान पुत्र अमिदुल रहमान उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं0 14 इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल,
3. फिरोज मलिक पुत्र अफरोज मलिक उम्र 28 वर्ष निवासी भैसोड़ी सरीफ थाना मिलक जिला रामपुर (उ०प्र०) हाल निवासी किरायेदार निकट सीर गोटिया जामा मस्जिद के पास थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर
4. छोटी पत्नी नासिर अहमद उम्र 35 वर्ष निवासी छोटी मार्केट सुनगढ़ी थाना सुनगढ़ी जिला पीलीभीत उ०प्र० हाल निवासी काबुल गेट इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल
रेस्क्यू अपहता
रौदा पुत्री साहिद नवी उम्र 04 वर्ष निवासी वार्ड नं0 17 ईदगाह रोड खेड़ा रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर
बरामदा माल
1. फिरोती हेतु मांगे गये 40 हजार रुपये नगद
2. एक अदद मो0सा० सं० UKDGAR-2207
3. 02 अदद तमंचे मय 04 अदद कारतूस 315 बोर
4. 01 अदद मोबाइल फोन (अभियुक्तगण)


