BREAKING-नाबालिग को दरिंदे के पंजे से छुड़ा लाई पुलिस,अभियुक्त के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत।।

ख़बर शेयर करें -

BREAKING-नाबालिग को दरिंदे के पंजे से छुड़ा लाई बाजपुर पुलिस,अभियुक्त के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत।।

दिनांक 25 मई 2022 को वादी द्वारा बताए जाने पर की उनकी नाबालिग पुत्री के स्कूल में जाने तथा वहां से घर वापस ना आने संबंधी तहरीर कोतवाली बाजपुर पर दी गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अफसरशाही में हलचल, नैनीताल समेत 5 जिलों के डीएम बदले, इन्हें मिली जिम्मेदारी

जिस पर कोतवाली बाजपुर पर एफ आई आर नंबर 253/2022 u/s 365 आईपीसी पंजीकृत होकर अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक राकेश कठायत के सुपुर्द की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन से पहले नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन, 128 कबाड़ी, 158 मेडिकल स्टोर, 07 गन शॉप, 187 मोबाइल शॉप की चैकिंग कर 133 के किए चालान

दौरान विवेचना उप निरीक्षक राकेश कठायत द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी कर आज सोमवार को अभियुक्त अर्जुन पुत्र पप्पू निवासी बाजपुर गांव थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से गुमशुदा को सकुशल बरामद कर अभियोग में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 363/ 366/ 376 आईपीसी व 5/ 6 पोस्को अधिनियम की वृद्धि की गई।

यह भी पढ़ें 👉  वफादारी निकली नकली! भरोसे की आड़ में नौकरानी ने कर डाली लाखों की चोरी

अभियुक्त अर्जुन उपरोक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। गुमशुदा को बाद विधिक कार्रवाई सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Ad_RCHMCT