BREAKING-रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग की खनन माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही,1 डम्फर,1 मोटरसाइकिल सीज,14 वाहनों की निकासी पर लगाई रोक।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर-वन विभाग की अवैध खनन पर कार्यवाही जारी, शुक्रवार को फिर एक डम्फर किया सीज,14 वाहनों की निकासी पर लगाई रोक,1 मोटरसाइकिल करी सीज।

वहीं गस्त की सूचना पर खनन माफियाओं मे मचा हड़कंप।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- गड्ढे में पड़ा मिला लापता टैम्पो चालक का शव, हत्या की आशंका

शुक्रवार को प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन में कोसी नदी में संयुक्त गस्त की गई जिसमें उप प्रभागीय वनाधिकारी,वन क्षेत्राधिकारी रामनगर व स्टाप वन सुरक्षा बल, वन निगम सुरक्षा दल,आदि द्वारा की गस्त के दौरान वनजारी प्रथम गेट से एक डम्फर पकड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(काशीपुर) एक करोड़ रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार

जिसे गुलजार पुर वन परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया है।इसके अलावा 14 वाहनों की निकासी रोक दी है। एक मोटर साइकिल भी सीज किया दो स्थान पर अतिक्रमण हटाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नाम बदलकर किशोरी से मिलने पहुंच गया रिहान, इस तरह चढ़ा हत्थे

वहीं प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग बलवंत सिंह शाही ने बताया कि आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali