BREAKING-यूक्रेन से वापस रामनगर घर पहुंची छात्रा सौम्या गौड़ के परिजनों ने किया भव्य स्वागत,देखिये वीडियो।।

ख़बर शेयर करें -

BREAKING-यूक्रेन से वापस रामनगर घर पहुंची छात्रा सौम्या गौड़ के परिजनों ने किया भव्य स्वागत।।

रामनगर शहर के मोहल्ला दुर्गापुरी निवासी एडवोकेट दीपक गौड़ की पुत्री सौम्या पिछले वर्ष यूक्रेन में मेडिकल की शिक्षा ग्रहण करने यूक्रेन गई हुई थी।

आपको बता दें कि रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले के बाद यूक्रेन में फंसे मेडिकल के छात्र छात्राओं के अभिभावक काफी चिंता में थे। इन बच्चों के परिजन अपने बच्चों की सकुशल वतन वापसी के लिए प्रयास में जुटे हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई-रामनगर MP इण्टर कालेज के छात्र दक्ष तिवारी का इंस्पायर अवार्ड हेतु राष्ट्रीय स्तर पर चयन
https://www.facebook.com/groups/1616611925050376/permalink/5202394986472034/

जिस के क्रम में आज रविवार को सौम्या भी अपने घर सकुशल पहुंची तो सौम्या परिजनों व आसपास के लोगों ने जोरदार स्वागत किया इतना ही नहीं परिजनों ने घर वापसी पर सौम्या का तिलक एवं आरती कर उसका मुंह मीठा करते हुए फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) शासन ने इन तीन अधिकारियों की समिति की गठित

सौम्या के पिता एडवोकेट दीपक गौड़ ने पुत्री की घर वापसी पर खुशी व्यक्त करते हुए सरकार के प्रयासों की भी प्रशंसा की तो वही मेडिकल की छात्रा सौम्या ने यूक्रेन के हालातों को अपनी जुबान से बयां करते हुए रूस के इस कृत्य की निंदा करते हुए बताया कि यूक्रेन में हालात अभी भी ठीक नहीं है।

छात्रा का कहना है कि वह किसी तरह से पोलैंड बॉर्डर पहुची सौम्या ने बताया कि यूक्रेन में ट्रेन में भी सफर करने के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा छात्रा ने सरकार के प्रयासों की जहां एक और जमकर तारीफ की।

यह भी पढ़ें 👉  घड़ी-घड़ी टूटती उम्मीदें… धराली में हर पल चल रही ज़िंदगी की तलाश

तो वही उन्होंने भारतीय दूतावास की भी प्रशंसा करते हुए यूक्रेन में अभी फंसे छात्र छात्राओं को शीघ्र उनके घर वापसी के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग भी की है।

Ad_RCHMCT