BREAKING-यहाँ SOG को मिली सफलता, युवाओं की रगों में नशे का जहर घोलने वाला 01 नशे का सौदागर 9.97 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार।।
SSP ALMORA का युवाओं को नशे का शिकार होने से बचाने का अथक प्रयास जारी, युवाओं को नशे के गर्त में धकेलने वाले नशे के सौदागरों की हो रही है लगातार गिरफ्तारी
SSP ने किया पुलिस टीम को पुरुस्कृत
युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के मकड़जाल से बचाने हेतु नशे के तस्करों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु प्रदीप राय SSP ALMORA द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को सख्त निर्देश दिये गये है। जिसके अनुपालन में युवाओं की रगों में जहर घोलने वाले सौदागरों को अल्मोड़ा पुलिस लगातार गिरफ्तार कर रही है।
बुधवार को SOG अल्मोड़ा एवं कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एसओजी की सूचना पर बल्टोडी बैण्ड एनटीडी अल्मोड़ा के पास चैकिंग के दौरान 01 व्यक्ति जो एनटीडी की ओर से आता दिखाई दिया, संदिग्ध प्रतीत हो रहा था, चैकिंग देखकर मुड़कर भागने लगा तो शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछाकर पकड़ा गया, तलाशी लेने पर आरोपी व्यक्ति के कब्जे से 09.97 ग्राम स्मैक कीमत लगभग 99,700 रुपए की व 01 इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद करते हुए गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
उक्त सम्बन्ध में SOG प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि आरोपी यह स्मैक रुद्रपुर से खरीदकर ला रहा था, जिसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं में बेचता है। इसका खास फोकस युवाओं पर ही था, इसका मकसद नशे का सामान स्मैक बेचकर युवाओं को नशे का आदी बनाना था, पकड़ा गया।
SSP ALMORA द्वारा पुलिस टीम को 2,500 रुपए नगद इनाम से पुरस्कृत किया है।
गिरफ्तार व्यक्ति
लोकेश मेहता उम्र 29 वर्ष पुत्र श्री हरीश सिंह मेहता निवासी- एनटीडी थाना व जिला अल्मोड़ा
पुलिस टीम
- उ0नि0 बिशन लाल चौकी प्रभारी NTD
2 sog कानि0 राकेश भट्ट - sog कानि0 पवन थ्वाल
- sog कानि0 विरेन्द्र सिंह