BREAKING-रामनगर कांग्रेस से टिकट के 3 दावेदारों ने एक स्वर में हरीश रावत को रामनगर से चुनाव लड़ने को लेकर हाईकमान को भेजा पत्र।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर कांग्रेस से तीन दावेदारों ने विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी वापस लेते हुए तीनों ने एक स्वर में हरीश रावत को विधानसभा चुनाव रामनगर क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर हाईकमान को भेजा पत्र।

जहां कांग्रेस में अंदरूनी गुटबाजी दिखाई देती है, वही हरीश रावत को लेकर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में सभी कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट दिखाई देते हैं, जो डीडीहाट में एक प्रस्ताव सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत के पक्ष में चुनाव लड़ने को दिया।

उसी तर्ज पर रामनगर विधानसभा में भी ये चीज दिखाई दे रही है, उसी की तर्ज पर रामनगर से हरीश रावत को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर तीन दावेदारों ने अपने नाम वापस लिए दावेदारी से और उनको समर्थन दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) हाजिरी लगाकर नदारद मिले प्रधानाध्यापक, निलंबित

हरीश रावत पर अलग अलग विधानसभा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का विश्वास आने वाले समय में बताएगा कि ये कांग्रेस की नय्या को पार लगाएंगे, या फिर ये मुंगेरीलाल के सपने रह जाएंगे यह आने वाला वक्त बताएगा। अब जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विश्वास अपने वरिष्ठ व बुजुर्ग नेता पर है, एक तरफ भाजपा के धामी के नाम से चर्चित युवा बल्लेबाज है वहीं कांग्रेस से वरिष्ठ व बुजुर्ग बल्लेबाज हरीश रावत है, अब यह आने वाला समय बताएगा कि ये मैच को जीताते है या फिर मैच को हारते है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग 'समूह-ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 को लेकर अपडेट, पढ़े

वह इस मौके पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पुष्कर दुर्गापाल ने कहा हमने हाईकमान को आज एक पत्र भेजा है जिसमें हमने कहा है कि विधानसभा रामनगर, कुमाऊं और गढ़वाल का प्रवेश द्वार है और यहां से हरीश रावत का लगाव भी है, उसी को लेकर हमने आज हाईकमान को पत्र भेजकर रामनगर विधानसभा से हरीश रावत को चुनाव लड़ाने को लेकर मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई- इस रिश्वतखोर अधिकारी को रंगेहाथों किया गिरफ्तार

वही संजय नेगी ने कहा कि हम चाहते हैं कि और हम तीनों उम्मीदवार मैं संजय नेगी पूर्व ब्लाक प्रमुख वर्तमान जेष्ठ प्रमुख, पुष्कर दुर्गापाल पूर्व दर्जा राज्यमंत्री, व महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशा बिष्ट, तीनों ने अपनी दावेदारी वापस लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को रामनगर विधानसभा से चुनाव लड़ने की मांग की है।

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्क्राइव जरूर करें।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali