BREAKING-आगामी चुनाव के दृष्टिगत बैरियरों पर लगातार हो रही सघन चैकिंग में थाना पुलिस ने बरामद की 01(एक) लाख की नकदी।।

ख़बर शेयर करें -

चौखुटिया,(गणेश जोशी) -आगामी चुनाव के दृष्टिगत पुलिस टीम द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम मैं रविवार को चौखुटिया पुलिस तथा SST टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान खीडा बैरियर थाना चौखुटिया में वाहन संख्या UK011CA1362 जो कि काशीपुर की ओर से आ रही थी, चैक किये जाने पर बलवन्त सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी ग्राम वछुवाबण मल्ला जिला चमोली के कब्जे से 1एक लाख रु0 बरामद किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ ने नशे की कमर तोड़ी, 45 लाख की हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार

पूछताछ पर बरामद धनराशि के कोई वैध कागजात न दिखा पाने पर आवश्यक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट रिटर्निगं ऑफिसर को प्रेषित की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने 1456 अभ्यर्थियों को दी सरकारी नौकरी की सौगात

चैंकिंग टीम मैं चौकी प्रभारी खीडा मनमोहन सिंह, एस एस टी टीम के उदय प्रकाश जोशी ,हे०का0 खजान सिंह बिष्ट,का०सुनील रावत ,,का0 लोकेश कुमार रहे।

Ad_RCHMCT