ब्रेकिंग-नशा करने के आदि नवयुवको के पास नही रहे रुपए तो दे डाली लूट की घटना को अंजाम।।

ख़बर शेयर करें -

दिनांक 10 मार्च 2021 को नैनीताल नगर की ठंडी सड़क मे सायंकालीन वॉक के दौरान हयात सिंह बोरा से 2 नव युवकों द्वारा मारपीट कर उसके पास से नकदी 700 रुपए एवं एंड्राइड मोबाइल फोन लूटकर फरार हो जाने के संबंध में कोतवाली मल्लीताल में एफ.आई.आर. नंबर 80/2021, धारा-392 आई.पी.सी. लूट की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

नगर के बीचोबीच लूट की सनसनीखेज घटना के अनावरण हेतु एस.एस.पी. नैनीताल के आदेशाअनुसार, क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल संदीप नेगी के पर्यवेक्षण एवं धर्मवीर सोलंकी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल के नेतृत्व में दो पुलिस टीमों का गठन किया गया।

नगर मैं स्थापित विभिन्न सीसीटीवी कैमरो को चेक कर जनपद की एस.ओ.जी. सर्विलांस टीम की मदद से लूट की उक्त वारदात में शामिल दो नवयुवको पंकज जोशी निवासी थाना दन्या, जनपद अल्मोड़ा हाल पता हल्दुचौड लालकुआं उम्र लगभग 19 वर्ष एवं दूसरे नवयुवक गौतम सिंह बिष्ट, थाना दन्या, जनपद अल्मोड़ा उम्र लगभग 20 वर्ष को पुलिस टीम द्वारा नैनीताल शहर के हनुमान गढ़ी मंदिर तल्लीताल नैनीताल के पास से लूटी गई नकदी एवम मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई- 80 लाख की स्मैक के साथ अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में दोनों नवयुवको द्वारा बताया गया कि वे दोनो स्टूडेंट है और स्मैक का नशा करने के आदी हैं तथा रुपए खत्म होने पर हम लोग नैनीताल शहर में आकर ठंडी सड़क में अकेले घूम रहे युवक के साथ मारपीट कर उससे नकदी व मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए तथा आज भी हम लोग ऐसी ही किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- अवैध तमंचा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

दोनों अभियुक्त गणों को आज सोमवार को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा जाएगा।

दूसरा मामला नैनीताल शहर में ही कोतवाली मल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनांक 07/12/2021 की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा पॉपुलर कंपाउंड मल्लीताल निवासी नासिर के वाहन में लगे एंपलीफायर, स्पीकर, पेनड्राइव स्टेफनी, टायर इत्यादि चोरी कर लिए जाने के संबंध में कोतवाली मल्लीताल में चोरी की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- कई वाहनों की भिड़ंत, एक की गई जान

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल के नेतृत्व में आज चोरी की उक्त घटना का खुलासा करते हुए उक्त चोरी की घटना में शामिल अभियुक्त महेंद्र सिंह साह निवासी बिंदुखत्ता लालकुआं को चोरी के सामान के साथ मल्लीताल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम में
1 श्री धर्मवीर सोलंकी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली
2 श्री प्रेम राम विश्वकर्मा एसएसआई मल्लीताल
3 निरीक्षक श्री उमेश सिंह रजवार
4 आरक्षी एहसान अली
5 आरक्षी तारा चंद कंबोज
6 आरक्षी संजीव कुमार
7 आरक्षी संजय कुमार (कोतवाली मल्लीताल)
8 आरक्षी अनिल गिरी
9 किशन चंद शर्मा सर्विलांस सेल

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali