BREAKING-काशीपुर पुलिस ने किया मोबाईल झपटमार गैंग का भंडाफोड़,14 लूटे हुए मोबाईल व अवैध हथियार बरामद,4 गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

BREAKING-काशीपुर पुलिस ने किया मोबाईल झपटमार गैंग का भंडाफोड़,14 लूटे हुए मोबाईल व अवैध हथियार बरामद,4 गिरफ्तार।।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के निर्देश पर काशीपुर शहर में आए दिन हो रही फोन झपट्टा मारी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु तथा कोतवाली काशीपुर में पंजीकृत मुकदमा एफ आई आर नंबर 310/2022, 311/2022312/2022, 314/22 धारा 392 आईपीसी में फोन छिनौती की घटनाओं के अनावरण हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

जिसके द्वारा घटनास्थल के आसपास तथा शहर के करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के पश्चात एवं कड़ी सुरागरसी पतारसी के आधार पर दिनांक 6/6/2022 को कब्रिस्तान मैं अल्ली खां को जाने वाली रोड पर लुटे हुए कुल 14 मोबाइल फोन वह लूट में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल वह स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एवं अवैध तमंचों व चाकू के साथ

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भ्रष्टाचार का खुलासा, यह अधिकारी निलंबित

अभियुक्त गण 1- दानिश पुत्र मोहम्मद नजमी उम्र 28 साल निवासी वार्ड नंबर 21 लक्ष्मीपुर पट्टी मिलन मैरिज हॉल के सामने बांसफ़ौड़ान कोतवाली काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर

2- अजीम पुत्र नासिर हुसैन उम्र 22 वर्ष निवासी मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी बर्फ फैक्ट्री के सामने बांसफौड़ान काशीपुर,

3- मोहम्मद अमन पुत्र शहीद अहमद उम्र 21 वर्ष निवासी पंजाबी सराय मुस्लिम फंड बैंक के सामने बांसफ़ौड़ान काशीपुर

4- अमन और को ढक्कन पुत्र हाजी अब्दुल रशीद उम्र 21 वर्ष निवासी मजरा लक्ष्मीपुर पट्टी सुनहरी मस्जिद के पास बांसफ़ौड़ान काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर को गिरफ्तार किया गया।

जिनके द्वारा पूछताछ में काशीपुर शहर के विभिन्न स्थानों तथा आईटीआई थाना क्षेत्र से लगातार फोन झपट्टा मारी की घटनाओं को अंजाम देना तथा उक्त लूटे मोबाइल फोनों को ओने पौने दामों में ठाकुरद्वारा रामपुर आदि क्षेत्रों में जाकर बेच कर अपने स्मैक के नशे के खर्चों को पूरा करना बताया।

यह भी पढ़ें 👉   उत्तराखंड के दो जिलों को केंद्र सरकार से मिला बड़ा तोहफा

चारों ही अभियुक्त स्मैक के नशेड़ी हैं जो लगातार राहगीरों से फोन झपट्टा मारी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि वह चारों लोग इस काम को करते थे दो लोग पहले मोटरसाइकिल में आगे आगे चलकर सुनसान सड़क या गली पर चल रहे राहगीर की रैकी कर लेते थे तथा पीछे से इनके अन्य 2 साथी मोटरसाइकिल से आकर फोन झपट्टामारी कर फरार हो जाते थे।

अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि वे लूटपाट कि इस घटना में अपने बचाव एवं डराने धमकाने के लिए अपने पास हमेशा तमंचा व चाकू रखते थे जो कि आज उनसे लूटे हुए महंगे मोबाइल फोनों के साथ बरामद हुए हैं।

उक्त मुकदमों से माल की बरामदगी होने पर अभियोग में धारा 411IPC की वृद्धि की गई तथा सभी अभियुक्त गणों की समान आशय रखते हुए उक्त संगठित अपराध करने के कारण अभियोग में धारा 34 भादवि की वृद्धि की गई अभियुक्तगणों से अभी तक मुकदमे से संबंधित चार फोन बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन से पहले नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन, 128 कबाड़ी, 158 मेडिकल स्टोर, 07 गन शॉप, 187 मोबाइल शॉप की चैकिंग कर 133 के किए चालान

अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद शेष लूटे 10 मोबाइल फोनों को उनके मालिक की तस्दीक ना होने पाने के कारण अंतर्गत धारा 41/ 102 सीआरपीसी के तहत कब्जे पुलिस में लिया गया है तथा अवैध तमंचे की बरामदगी के आधार पर प्रथक से अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Ad_RCHMCT