ब्रेकिंग-अवैध खनन पर वन प्रभाग की बड़ी कार्यवाही,एक ट्रैक्टर ट्राली बिना नंबर तथा एक डंपर पकड़ा

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-राज्य मे अवैध खनन भी तेजी से चल रहा है जगह-जगह प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी अवैध खनन पर कार्यवाही कर रहे हैं। रविवार को प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के निर्देशन में अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली बिना नंबर बंजारी प्रथम उपखनिज निकासी क्षेत्र से तथा एक डंपर कठियापुल उपखनिज निकासी क्षेत्र से अवैध खनन सामग्री ले जाते हुए पीछाकर पकड़ा जिन्हें विधिक कार्यवाही हेतु अपनी अभिरक्षा में लेकर गुलजार वन चौकी एवम कठियापुल वन चौकी में खड़ा कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  आज देहरादून, नैनीताल सहित इन जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

कार्यवाही में रामनगर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी एवम स्टाफ,आम पोखरा रेंज के वंक्षेत्र अधिकारी  और कर्मचारी , बेलपराव रेंज के कर्मचारियों तथा वन सुरक्षा बल तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर  शामिल रहा।

Ad_RCHMCT