बड़ी खबर-उत्तराखंड मे देह व्यापार का भंड़ाफोड़, 04 महिलाएं और 03 पुरुष हिरासत में

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal haridwar

देह व्यापार पर हरिद्वार पुलिस 🚔 का वार लगातार

SSP हरिद्वार के सख्त निर्देश, देह व्यापार का काला कारोबार करेंगे जड़ से खत्म

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व थाना सिडकुल की HMT ग्रैंड होटल पर संयुक्त रेड

यह भी पढ़ें 👉  करोड़ों की ज़मीन धोखाधड़ी, बाप-बेटे ने खेला फर्जीवाड़े का खेल, गिरफ्तार

छापेमारी 04 महिलाएं और 03 पुरुष हिरासत में

होटल की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा

होटल संचालक फरार, तलाश में जुटी पुलिस

SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने देह व्यापार पर कड़क रूख अपनाते हुए मिल रही सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में जंगल में युवक का सड़ा-गला शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

प्राप्त निर्देशों पर दिनांक 01.07.2025 को AHTU एवं थाना सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा HMT ग्रैंड होटल सिडकुल में बड़ी छापेमारी की।

इस दौरान मौके से 4 महिलाएं व 3 पुरुषों को हिरासत में लिया गया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल के खूपी गांव में भूस्खलन से बढ़ा संकट, मजबूरन घर छोड़ रहे हैं ग्रामीण

उक्त प्रकरण में थाना सिडकुल पर अभियोग पंजीकृत कर फरार चल रहे होटल संचालक की तलाश की जा रही है।

Ad_RCHMCT