आज देहरादून, नैनीताल सहित इन जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

देहरादून-उत्तराखंड में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। राज्य के कई हिस्सों में आज गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में भी अनेक स्थानों पर बूंदाबांदी होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें 👉  सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग करने वालो को पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, 04 युवकों को हिरासत में लेकर की कार्यवाही


मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जिलों के लिए चेतावनी भी जारी की है। देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ तेज गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही, शेष पर्वतीय क्षेत्रों में भी बिजली चमकने और तेज बारिश के एक-दो दौर हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली ब्लास्ट का असर: पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा दोगुनी, कड़े निर्देश जारी


बादल छाए रहेंगे, बारिश के बने रहेंगे आसार
पूरे राज्य में आंशिक से लेकर घने बादलों की स्थिति बनी रह सकती है। दिन में हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो बार तेज बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं में दो हत्याकांडों का पर्दाफाश, अपनों ने ही बुझाई ज़िंदगी की लौ, तीन गिरफ्तार


जनता से सतर्क रहने की अपील
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और बिजली गिरने के समय खुले स्थानों में न जाएं। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

Ad_RCHMCT