ब्रेकिंग-पहली बार आयोजित रामगंगा महोत्सव के दूसरे दिन स्कूली बच्चों व लोककलाकारों ने मचाई धूम,हाय काकड़ी झीला मा नूण पीसा शीला में,गाने पर थिरके दर्शक।।

ख़बर शेयर करें -


चौखुटिया -(गणेश जोशी ) -अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज भिकियासैंण के मैदान में चंद्रोदय सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे रामगंगा महोत्सव के दूसरे दिन भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची रही।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के पहले चरण में स्थानीय विद्यालयों के बच्चों ने तथा दूसरे चरण में लोक कलाकारों ने शानदार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत देकर महोत्सव पर चार चॉद लगाये।

शनिवार को जीआईसी के मैदान में रामगंगा महोत्सव के दूसरे दिन के पहले चरण में स्थानीय राजकीय कन्या इंटर कालेज, सनराइज कान्वेंट स्कूल, जीआईसी तथा गाॅडग्रेस अकादमी, शिशु मंदिर के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।बच्चों ने झोड़ा,लोकगीत,लोकनृत्य के शानदार प्रस्तुतिकरण का जलवा विखेरा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हुई चोरी का खुलासा, माल के साथ दो गिरफ्तार

जबकि दूसरे चरण में सुप्रसिद्ध गायक गोपाल मठपाल ने त्यरौ कतु भल रुप बनई छ,नानी नानी परुली,शिवजी महादेवा गीत से दर्शकों का मनोरंजन किया ।वहीं लोक गायिका माया उपाध्याय ने हाय काकड़ी झिला में,नूण पिसुला शिला मा तथा आज का दिना मैं रुला घर पना याद आली तकड़ी म्यर बिना के प्रस्तुतीकरण पर दर्शक जमकर थिरके।

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ में जल्द ही बनेगा विश्व भारती विश्वविद्यालय का गीतांजलि परिसर -  अजय भट्ट

इसके अलावा हास्य कलाकार भूपाल रावत ने अपने अंदाज में हास्य से दर्शकों को खूब हंसाया।नवोदित गायिका प्रीति मठपाल ने सुरा सुरा देवी का मंदिर की शानदार प्रसितुति दी।साथ ही गिरीश बिष्ट ठेठ पहाड़ी, दुर्गा सिंह बिष्ट आदि ने भी दिलकश प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम दीपक रावत के निर्देशन में हुए।मंच का संचालन पहले चरण‌ में लीला बिष्ट ने तथा दूसरे चरण में नीरज बवाड़ी ने किया।इस मौके पर महेंद्र अधिकारी,भावना पाण्डेय,सीपी आर्या विरेन्द्र बिष्ट, देव रौतेला, दीपक बिष्ट,दान सिंह बिष्ट, विजय लटवाल,बलमनाथ, महेन्द्र सिंह बिष्ट,चित्रा पंत,इंदिरा पाण्डेय,राज रौतेला आदि रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग 'समूह-ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 को लेकर अपडेट, पढ़े

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali