तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी निधन हो गया।तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकाप्टर हादसे में एक मात्र जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन हो गया है।
बीती 8 दिसंबर को क्रैश हुए एमआई 17 वी 5 हेलीकाप्टर में वो एक मात्र जीवित बचे थे। उनका इलाज कमांड अस्पताल, बेंगलुरु में चल रहा था, जहां उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य लोगों की मौत हो गई।
8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था।
इस हादसे में बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया था।
हादसे में सिर्फ वरुण सिंह ही अकेले बचे थे। बुधवार को वे जिंदगी की जंग को हार गए।
भारतीय एयरफोर्स ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है।


