BREAKING- नाबालिग से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती कर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के आरोपी को अभियोग पंजीकृत करने के चंद घंटो में पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

17 वर्षीय नाबालिग से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती कर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के आरोपी को अभियोग पंजीकृत करने के चंद घंटो में किया गिरफ्तार।

घटना का विवरण दिनाँक 13/01/2022 को 17 वर्षीय नाबालिग युवती द्वारा थाना हाजा पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि (पीडिता) के साथ राविश उर्फ रावेश पुत्र जावेद अख्तर निवासी वार्ड न0 31 छोटी रोड इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल द्वारा 4-5 माह पूर्व इन्स्ट्राग्राम के माध्यम से दोस्ती कर बहला फुसलाकर शारीरिक सम्बन्ध बनाये गये ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) मांस प्रकरण, वांछित अभियुक्त खताड़ी से गिरफ्तार

उक्त घटना को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने तथा एक अन्य दोस्त ध्रुव जिसे डाक्टर बताकर पीडिता के साथ छेडखानी करने की दाखिल की जिस आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर मे डंपर विवाद से भड़की कहासुनी, फायरिंग की झूठी सूचना देकर फँसा शिकायतकर्ता

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
आज दिनाँक 13/01/2022 दी गयी तहरीर के आधार पर अभियुक्त राविश उर्फ रावेश पुत्र जावेद अख्तर निवासी वार्ड न0 31 छोटी रोड इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निर्देशन मे टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सुरागरसी पतारसी करते हुये अभियुक्त राविश उपरोक्त को 24 घन्टे के अन्दर इन्द्रानगर ठोकर के पास से गिरफ्तार किया गया है।जिसको बाद मेडिकल परीक्षण कर रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  संपत्ति के लालच में बेटे ने रची पिता की हत्या की साजिश, तीन गिरफ्तार

पुलिस टीम का विवरण नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष थाना वनभूलपुरा, उ0नि0 सुनीता कुवँर –विवेचक,कानि0 रिजवान अली,कान0 दिलशाद अहमद ,कानि0 मुन्ना सिह मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT