BREAKING-शनिवार से जंगल मे लापता हुए बुजुर्ग को SDRF ने सकुशल ढूंढकर परिजनों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान,देखिये वीडियो।।

ख़बर शेयर करें -

जंगल मे लापता हुए बुजुर्ग, SDRF ने सकुशल ढूंढकर परिजनों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान।

कल मंगलवार को जनपद देहरादून में एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि उसके पिताजी श्यामदास, उम्र- 75 वर्ष, निवासी – प्रवेश विहार, नबादा, थाना नेहरू कॉलोनी मिनी मसूरी जंगल में पिछले शनिवार से लापता है।

परिजनों तथा अन्य द्वारा बहुत ढूंढने के बाद भी जब उनका कोई पता नही चल पाया तो प्रभावी सर्चिंग हेतु SDRF रेस्क्यू टीम से सहायता मांगी गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग 'समूह-ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 को लेकर अपडेट, पढ़े

उक्त सूचना मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा से SDRF रेस्क्यू टीम आरक्षी सुशील कुमार के हमराह मौके के लिए रवाना हुई।

रेस्क्यू टीम द्वारा जंगल के संभावित सभी स्थानों पर गहन सर्चिंग की गई, परन्तु उनका कुछ पता नही चल पा रहा था।

आज प्रातः पुनः आरक्षी दीपक पंत के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम उक्त व्यक्ति की सर्चिंग हेतु जंगल में पहुँची। जंगल में अनेक दुर्गम स्थानों, झाड़ी, गदेरे आदि व्यवधानों को पार करते गहन सर्चिंग के उपरांत बुजुर्ग व्यक्ति को जंगल के बीच से SDRF टीम द्वारा ढूंढ लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने जारी की रिक्त 1455 पदों हेतु आयोजित अभिलेख सत्यापन के उपरान्त सूचना

उक्त बुज़ुर्ग व्यक्ति पानी व खाना न मिलने के कारण अत्यधिक कमजोर दशा में थे। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा उन्हें पीठपर बैठाकर मुख्य मार्ग तक लाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान

परिजनों द्वारा उनकी पहचान की गई। उनको सकुशल देखकर परिजन अत्यन्त प्रसन्न हुए। आवश्यक उपचार हेतु उन्हें लाकर नज़दीकी अस्पताल पहुँचाया गया।

SDRF रेस्क्यू टीम का विवरण आरक्षी दीपक पंत

  1. आरक्षी मुकेश सिंह
  2. आरक्षी योगेश रावत
  3. वाहन चालक सूरज
  4. टेकनीशियन सुशील कुमार
  5. टिंकू सिंह
  6. सौरभ
Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali