बुधवार को हररूप सिंह निवासी काशीपुर ने थाना जसपुर में एक शिकायत दर्ज करवाई की बैंक ऑफ बड़ौदा जसपुर मैं वह 49,000 रुपया जमा कराने जा रहा था कि किसी ने उसकी जेब बैंक के सामने ही काट ली है।
इस सूचना पर थाना जसपुर में मुकदमा एफ आई आर नंबर 140/ 2021 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज व आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज व सुरागरसी पतारसी व लोगों से पूछताछ से जेब काटने वाले दो व्यक्तियों का नाम प्रकाश में आया जिसमें से न.-1 शाहनवाज व नंबर -2 वसीम भंडारी पुत्र शाहिद हुसैन निवासी मोहल्ला नत्था सिंह निकट अबू बकर मस्जिद थाना जसपुर जिला उधम सिंह नगर थे।
जसपुर पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया जा चुका है इन दोनों ने पूछताछ में बताया कि कि यह नशे करने के आदी हैं और अपने नशे की पूर्ति के लिए इस प्रकार की चोरी चकारी करते हैं और जो पैसा इनसे मिलता है तो उसका स्मैक व नशे की गोलियां खरीद कर लाते हैं।
इनके कब्जे से चोरी किए गए माल नकद धनराशि बरामद हुई है इससे पहले भी इन लोगों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं आज मुकदमा FIR No-140/2021 धारा 379/ 411 आईपीसी में गिरफ्तार कर अभियुक्त वसीम भंडारी को माननीय न्यायालय काशीपुर में पेश कर जिला कारागार हल्द्वानी भेजा गया।गिरफ्तारी टीम उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद,कांस्टेबल अवधेश कुमार उपस्थित रहे।


