BREAKING-ऐसे काम में झोंकने वाले वांछित अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।।

ख़बर शेयर करें -

BREAKING-वेश्यावृत्ति में झोंकने वाले वांछित अपराधी को गदरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान एनबीडब्ल्यू व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में रविवार को मुकदमा FIR NO 354/2021 धारा 372 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त

इस्तियाक पुत्र बदलू शाह निवासी बरेली नगर न0 2 थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर को दौराने सुराग रसी पतारसी के मसीत रोड पर स्थित दुकान पर दबिश दी गयी को गिरफ्तार किया गया।

अभि० उपरोक्त 13/11/2021 से वांछित चल रहा था। पूछताछ में पूर्व में इस अभियोग में गिरफ्तारशुदा आरोपिता के साथ मिलकर नाबालिक व बालिक लड़कियों का दुरव्यापार किया जाना बताया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मनसून के बाद जंगलों में सजी रहे तैयारियां, कॉर्बेट में लौटेगा पर्यटकों का हुजूम!

वांछित अभि0/गि) का नाम:—- इस्तयाक पुत्र बदलू शाह निवासी बरेली नगर न0 2 थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 36 वर्ष।

Ad_RCHMCT