BREAKING-यहाँ नहर मे अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप,सूचना पर SDRF ने अज्ञात शव को किया रिकवर।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- घरोड पुल, केनाल रोड धोरण जाखन नहर से SDRF ने अज्ञात शव को किया रिकवर।

शनिवार को देहरादून जनपद नियंत्रण कक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि घरोड पुल केनाल रोड धोरण जाखन नहर में एक व्यक्ति का शव दिखाई दे रहा है। शव 15 से 20 फ़ीट गहरे गढ़े में है,जिसे बाहर निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः होली पर्व और वीकेंड के लिए यातायात डायवर्जन प्लान जारी

उपरोक्त सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से मुख्य आरक्षी रवि चौहान के नेतृत्व मे टीम तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के उपरान्त उक्त शव को 15 से 20 फीट गहरे गड्ढे से बाहर निकाला और जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया।