BREAKING-इन कांस्टेबलों को डयूटी के दौरान लापरवाही बरतना पड़ा भारी,SSP ने तीन कांस्टेबलों को किया निलंबित।।

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंह नगर – एसएसपी उधमसिंहनगर द्वारा पुलिस लाईन में तैनात तीन कानि० को डयूटी के दौरान लापरवाही बरतने मे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा की सख्ती, बताशा कारखाने में एसडीएम, CO की छापेमारी

आपको बता दें कि डयूटी के दौरान लापरवाही बरतने मे एसएसपी ने कानि0 251 धर्मेंद्र कोहली, कानि0 1156 जितेंद्र कुमार व कानि0 63 श्याम सिंह को ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के संबंध में तत्काल प्रभाव निलंबित किया।

Ad_RCHMCT