BREAKING-गहरी खाई मे गिरा वाहन,1 व्यक्ति को किया रेस्क्यू, 2 लापता,SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन ज़ारी।।

ख़बर शेयर करें -

जनपद उत्तरकाशी- बर्निगाड के पास गहरी खाई खाई में गिरा वाहन, मौके पर SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन ज़ारी

शनिवार को थाना पुरोला द्वारा SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि पुरोला में बर्नीगाड के पास एक वाहन खाई में गिर गया है।

उक्त सूचना प्राप्त होने पर SDRF टीम तत्काल,उप निरीशक निरिंजन बर्थवाल के हमराह मय रेस्क्यू उपकरण सहित घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

घटनास्थल पहुँचकर देखा गया की तहसील बड़कोट अन्तर्गत NH-123 पर स्थान चामी से लगभग 200 मीटर पीछे बर्निगाड के पास एक MG हेक्टर वाहन संख्या-यू0के0-07-एफ0सी-1215 जो रोड़ से लगभग 300 मीटर नीचे यमुना नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉   रील बनाते समय नदी में गिरी महिला, देखती रह गई मासूम बच्ची 

SDRF टीम ने त्वरित कार्यवाही की व रोप के माध्यम से खाई मैं उतरकर कार तक पहुंच बनाई व एक व्यक्ति को घायल अवस्था खाई से निकालकर स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला गया व तुरन्त 108 के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया गया। दो व्यक्ति लापता है जिनकी सर्चिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-श्री गोमती पूरन प्रसाद आर्य कन्या इण्टर कालेज, रामनगर की प्रबन्ध कार्यकारिणी के सदस्यो का चुनाव निर्विरोध होना तय

एस0डी0आर0एफ0,टीम द्वारा रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य गतिमान है। इसके अतिरिक्त उक्त लापता व्यक्तियों की खोजबीन हेतु SDRF पोस्ट डाकपत्थर से SDRF की डीप डाइविंग टीम घटना स्थल हेतु रवाना हुयी है।