BREKING-रामनगर-पनोद व धनगढ़ी उफान मे आने की वजह से नैनीताल पुलिस ने लोगों से सावधानी पूर्वक जाने की अपील,देखिये वीडियो।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – कृपया सभी यात्रियों से अनुरोध है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 121/ 309 में गर्जिया चौकी से आगे मोहान के बीच में तल्ला पनोद मल्ला पनोद , व धनगढ़ी मैं समय 5:00 बजे से लगातार वर्षा होने के कारण सड़क में मलवा/ पत्थर आने व पनोद नाला उफान में होने के कारण रोड पूर्ण रूप से बाधित है थाना एवं चौकी पुलिस द्वारा जेसीबी की मदद से रोड को खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है। कृपया सभी यात्रीगण सावधानी पूर्वक यात्रा करने का कष्ट करें।

यह भी पढ़ें 👉  यूपी की बस से टकराई उत्तराखंड रोडवेज बस, चालक की मौत, तीन लोग घायल