दुःखद- ततैया के हमले में भाई की मौत, बहन गंभीर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में दुःखद घटना सामने आई है। उत्तरकाशी जिले के मांडिया गांव में स्कूल से घर लौट रहे भाई-बहन पर ततैयों ने बेतहाशा हमला कर दिया। इस दर्दनाक हमले में चार साल के रिहान की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन रिया (12) गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल रिया को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

घटना के बारे में जानकारी मिली है कि मांडिया गांव के निवासी राजकुमार ने अपने बेटे रिहान को स्कूल के पास अपनी बेटी रिया के साथ छोड़ने के बाद, दोनों बच्चों को घर लौटने के लिए छोड़ दिया था। रिया मांडिया के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई कर रही है। स्कूल से छुट्टी होने के बाद दोनों बच्चों के साथ यह घटना घटी, जब वे घर लौट रहे थे और एक पेड़ पर स्थित ततैयों के छत्ते को किसी ने छेड़ दिया। इसके परिणामस्वरूप ततैयों ने बच्चों पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

हमले की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और परिजनों को सूचना दी। जल्द ही दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने रिहान को मृत घोषित कर दिया। रिया की स्थिति अभी भी गंभीर है और उसका इलाज जारी है। इस दुखद घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

Ad_RCHMCT