दुःखद- ततैया के हमले में भाई की मौत, बहन गंभीर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में दुःखद घटना सामने आई है। उत्तरकाशी जिले के मांडिया गांव में स्कूल से घर लौट रहे भाई-बहन पर ततैयों ने बेतहाशा हमला कर दिया। इस दर्दनाक हमले में चार साल के रिहान की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन रिया (12) गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल रिया को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई-रामनगर की बेटी नीलम भारद्वाज ने किया नया कीर्तिमान स्थापित, वनडे मैच में नागालैंड के विरुद्ध शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हुए जड़ दी डबल सेंचुरी

घटना के बारे में जानकारी मिली है कि मांडिया गांव के निवासी राजकुमार ने अपने बेटे रिहान को स्कूल के पास अपनी बेटी रिया के साथ छोड़ने के बाद, दोनों बच्चों को घर लौटने के लिए छोड़ दिया था। रिया मांडिया के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई कर रही है। स्कूल से छुट्टी होने के बाद दोनों बच्चों के साथ यह घटना घटी, जब वे घर लौट रहे थे और एक पेड़ पर स्थित ततैयों के छत्ते को किसी ने छेड़ दिया। इसके परिणामस्वरूप ततैयों ने बच्चों पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) धामी कैबिनेट में लिए गये महत्वपूर्ण फैसले, पढ़े

हमले की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और परिजनों को सूचना दी। जल्द ही दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने रिहान को मृत घोषित कर दिया। रिया की स्थिति अभी भी गंभीर है और उसका इलाज जारी है। इस दुखद घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali